/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/12/93-GUWAHATINEW.jpg)
गुवाहाटी में एक कारोबारी के घर से पकड़ा गया कैश
नोटबंदी के बाद पूरे देश में कालाधन और नए नोट के पकड़ाने का सिलसिला लगातार जारी है। असम के गुवाहाटी में सीआईडी की टीम ने एक कारोबारी के घर से 1 करोड़ 54 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए हैं।
Guwahati: CID in a search operation seized over Rs 1.54 crore in new currency notes from the residence of a businessman pic.twitter.com/7ePDLI7Fmr
— ANI (@ANI_news) December 12, 2016
नोटबंदी के 34 दिन बाद भी लोग 2000-2000 हजार रुपये कैश के लिए घंटो बैंक और एटीएम की लाइन में खड़े रहते हैं और उन्हें बैंक से कैश के नाम पर निराशा ही हाथ लगती है क्योंकि बैंककर्मी कह देते हैं अभी नए नोट बैंक के पास ज्यादा नहीं है।
वहीं पिछले एक महीने में कई सौ करोड़ रुपये के नए नोट अलग अलग शहरों से पकड़े जा चुके हैं जिससे अब बैंक पर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर जब बैंको को अभी नए नोट भारी मात्रा में नहीं मिले हैं तो जिन लोगों से ये नोट पकड़े जा रहे हैं उन्हें कहां से इतनी भारी मात्रा में नए नोट मिल रहे हैं।
जयपुर से पहले भी कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, दिल्ली, असम पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से भी सैकड़ों करोड़ के नए नोट बरामद हो चुके हैं। सिर्फ कर्नाटक के एक कारोबारी के घर से करीब 100 करोड़ से ज्यादा कैश इकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बरामद किया था।