अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA का खुलासा, पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला करने की की तैयारी कर चुकी थी भारतीय वायुसेना

रिपोर्ट की माने तो, 'पाकिस्तान की कमांड, कंट्रोल और कम्यूनिकेशन काफी खराब था जिसकी वजह से वह हमले का जवाब भी नहीं दे पाता।'

रिपोर्ट की माने तो, 'पाकिस्तान की कमांड, कंट्रोल और कम्यूनिकेशन काफी खराब था जिसकी वजह से वह हमले का जवाब भी नहीं दे पाता।'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA का खुलासा, पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला करने की की तैयारी कर चुकी थी भारतीय वायुसेना

अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने खुलासा किया है कि भारतीय वायुसेना साल 1984 में पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला करने की तैयारी कर चुकी थी। रिपोर्ट के अनुसार वायुसेना के इस हमले से पाकिस्तान के परमाणु प्रोजेक्ट कई साल पीछे खिसक जाते।

Advertisment

एक अंग्रेजी अखबार की माने तो हमला नवंबर में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भारतीय वायुसेना हमला कर सकती थी। इस बात का खुलासा सीआईए द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के आधार पर हो पाया है।

सीआईए की रिपोर्ट की माने तो उसमें लिखा है कि, 'पाकिस्तान की कमांड, कंट्रोल और कम्यूनिकेशन काफी खराब था जिसकी वजह से वह भारत के हमले का ना तो जवाब दे पाता ना ही रोक पाता।'

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि 'पाकिस्तान की कमांड, कंट्रोल और कम्यूनिकेशन काफी खराब था जिसकी वजह से वह भारत के हमले का ना तो जवाब दे पाता ना ही रोक पाता।'

इसे भी पढ़ेंः CIA ने पांच साल पहले ही जताई थी राजीव गांधी की हत्या की आशंका

रिपोर्ट के अनुसार अगर भारत पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला करता तो इस्लामाबाद कई सालों तक परमाणु हथियार नहीं बना पाता। जो जगह भारतीय वायुसेना के निशाने पर थे उनमें से कठुआ का इनरिचमेंट प्लांट और INSTECH-न्यू लेबरेट्रॉरी फेसिलिटी शामिल होते।

इसे भी पढ़ेंः पनीरसेल्वम ने कहा, जल्लीकट्टू के प्रदर्शन के दौरान लोगों के हाथों में थी लादेन की फोटो

यूएस की इंटेलिजेंस एजेंसी ने इन दिनों हजारों गोपनीय कागजातों को दुनिया के सामने रखा है। उनमें से एक में इन बातों का जिक्र है। इससे पहले राजीव गांधी से जुड़ी एक खबर भी आई थी। सीआईए ने राजीव गांधी की जान को खतरे का अंदेशा उनकी हत्या से पांच साल पहले ही जता दिया था।

HIGHLIGHTS

  • भारत के हमले के बाद कई सालों तक परमाणु हथियार नहीं बना पाता पाकिस्तान
  • रिपोर्ट से हुआ खुसाला, पाकिस्तान की कमांड, कंट्रोल और कम्यूनिकेशन थी खराब

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force CIA
      
Advertisment