logo-image

दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है क्रिसमस डे, सामने आईं तस्वीरें

प्रार्थना कर रहे हैं और कामना करते हैं कि सभी लोग सुख और शांति से रहें. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत से कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिसमें लोग क्रिसमस डे मनाते नजर आ रहे हैं.

Updated on: 25 Dec 2023, 10:52 AM

नई दिल्ली:

आज पूरी दुनिया में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया जा रहा है. जीसस के जन्मदिन को खास बनाने के लिए हर कोई अपने-अपने अंदाज में जश्न मना रहा है. आपको बता दें कि ईसाई इतिहासकारों के अनुसार, इस दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था, इसलिए दुनिया भर में ईसाई धर्म के लोग उनका जन्मदिन मनाते हैं. इस दिन लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री लाते हैं और पाम केक भी काटते हैं. साथ ही चर्च में जाकर प्रार्थना करते हैं और कामना करते हैं कि सभी लोग सुख और शांति से रहें.

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत से कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिसमें लोग क्रिसमस डे मनाते नजर आ रहे हैं. 

आप जो वीडियो देख रहे हैं वह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि लोग देर रात चर्च में प्रार्थना करने आए हैं.