/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/19/Misel-76.jpg)
सीबीआई अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका का विरोध कर रही है. बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में मिशेल की जमानत पर सुनवाई हो रही है. मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ ने कोर्ट में दावा किया कि मिशेल जांच में हर तरह से सहयोग कर रहा है. वह काफी कमजोर हो गया है, जब से उसे दुबई से हिरासत में लिया गया है. हम किसी भी तरह की सशर्त जमानत की मांग कर रहे हैं. इस मामले में अन्य अभियुक्तों को भी जमानत दी जा चुकी है. जोसेफ ने कहा, सीबीआई दुबई में 5 बार और दिल्ली में 15 बार मिशेल से पूछताछ कर चुकी है. वह डिस्लेक्सिया से पीड़ित है. बता दें कि तारे जमीन पर फिल्म में बाल अभिनेता ईशान को भी डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी थी.
Aljo K Jospeh, Counsel for #ChristianMichel, in Patiala House Court: CBI had questioned him five times in Dubai and for 15 days in delhi. He is suffering from Dyslexia. And he has been asked to write in cursive writing.
— ANI (@ANI) December 19, 2018
(File Pic of Christian Michel) pic.twitter.com/ezg4APswXV