/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/08/46-Helicopter_5-12.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
नेपाल में एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है। जिसमें एक जापानी नागरिक समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला को रेस्क्यू कर लिया गया है। नुवाकोट जिले के मुख्य जिलाधिकारी उद्दब बहादुर थापा ने बताया कि हेलिकॉप्टर पर सात लोग चढ़े थे। जिसमें से छह लोगों की क्रैश में मौत हो गई। वहीं एक महिला को बचा लिया गया है।
Six passengers, including a Japanese National, died after a chopper with 7 people aboard crashed in Nepal. One female passenger has been rescued: Chief District Officer of Nuwakot District, Uddab Bahadur Thapa to ANI. #Nepal
— ANI (@ANI) September 8, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेलिकॉप्टर काठमांडू से करीब 80 किलोमीटर दूर नॉर्थवेस्ट इलाके में क्रैश हुआ। दुर्घटना का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर नेपाल के ऑल्टीट्यूड एयर कंपनी का था और इसका इस्तेमाल माउनटेन रेस्क्यू के लिए किया जाता था।
बता दें कि कल यानी शुक्रवार को मालदीव में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा। वेलेना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का विमान गलत रनवे पर उतर गया। जिसकी वजह से विमान के दो टायर फट गए। हालांकि पायलट की सूझबूझ की वजह से 136 यात्रियों की जिंदगी पर कोई आंच नहीं आई।
और पढ़ें : उत्तराखंड: एयरफोर्स का MI-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ
Source : News Nation Bureau