कोलकाता: धरने पर बैठीं ममता बनर्जी से राहुल गांधी ने की बात, TMC कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का फूंका पुतला

करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई की टीम पहुंची.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कोलकाता: धरने पर बैठीं ममता बनर्जी से राहुल गांधी ने की बात, TMC कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का फूंका पुतला

मोदी के खिलाफ ममता बनर्जी का सत्याग्रह (फोटो-ANI)

करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई की टीम पहुंची. मौके पर कोलकाता पुलिस के दो डिप्टी कमिश्नर भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि राजीव कुमार के घर पूछताछ करने पहुंची सीबीआई की टीम से पुलिस ने कोर्ट का वारंट मांगा. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर के घर पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसे अब छो़ड़ दिया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक दल को राज्य के पुलिसकर्मियों ने रोक दिया और वे इसके बाद अधिकारियों को जबरदस्ती पुलिस थाने भी ले गए. कोलकाता में सीजीओ काम्प्लेक्स में सीबीआई के दफ्तर के बाहर CRPF तैनात है. 

Advertisment

बता दें कि इन घोटालों के सिलसिले में सीबीआई पूछताछ के लिए राजीव कुमार का पता लगाने की कोशिश कर रही है. CBI अधिकारियों का कहना है कि पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे आईपीएस अधिकारी एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए भेजे नोटिसों पर जवाब नहीं दे रहे हैं. 

Rose Valley Mamata Banerjee Saradha ponzi scam case
      
Advertisment