/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/05/chirag-paswan-14.jpg)
रामविलास पासवान और चिराग पासवान( Photo Credit : फाइल फोटो)
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को सर्वसम्मति से चिराग पासवान (Chirag Paswan) को पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया. चिराग पासवान के पिता एवं पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष रामविलास पासवान ने इसकी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री एवं लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया.
रामविलास पासवान ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ेगी. पार्टी को वो मजबूत करेंगे.
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना पासवान (73) ने वर्ष 2000 में की थी. पासवान ने बताया, ‘पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से चिराग पासवान को पार्टी का अध्यक्ष चुना है.'
Union Minister and Former President of Lok Janshakti Party, Ram Vilas Paswan: I am hopeful that the party will move ahead under Chirag's leadership. The party will be strengthened further. pic.twitter.com/kKOJrGDNPf
— ANI (@ANI) November 5, 2019
चिराग लगातार दूसरी बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं और पिछले कुछ समय से पार्टी मामलों के प्रमुख निर्णयकर्ता थे. जमुई से चिराग पासवान दूसरी बार जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. चिराग पासवान की ताशपोशी दिल्ली में रामविलास पासवान की मौजूदगी में हुई.
और पढ़ें:तीस हजारी हिंसाः काम पर नहीं लौटे और हिंसा में शामिल रहे वकील तो BCI नहीं करेगी समर्थन
लोजपा की कमान संभालने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान राजनीति में सक्रिय रहेंगे और मैं उनका मार्गदर्शन लेता रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि आज कई राज्यों में हमारी सरकार है. केंद्र में हमारी सरकार है. चुनाव में हमारा शत प्रतिशत प्रदर्शन रहा. चिराग ने कहा कि पार्टी की विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया गया है और मैं आगे भी पार्टी को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाऊंगा.