सेना प्रमुख ने चीन के बढ़ते हस्तक्षेप को लेकर जताई चिंता, जानें क्यों

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवने ने शुक्रवार को क्षेत्र में चीन के बढ़ते हस्तक्षेप को लेकर चिंता जाहिर की.

author-image
Deepak Pandey
New Update
MM Narwane

सेना प्रमुख ने चीन के बढ़ते हस्तक्षेप को लेकर जताई चिंता( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवने ने शुक्रवार को क्षेत्र में चीन के बढ़ते हस्तक्षेप को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि चीन की बढ़ते हस्तक्षेप के साथ पड़ोसियों से संपर्क एवं सुरक्षा मामलों पर अपने वादों को निभाने में उसकी विफलता क्षेत्र के लिए प्रमुख चिंताएं हैं. जनरल नरवने ने असम राइफल्स और यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूशन के एक वार्षिक सेमिनार के दौरान यह बात कही. सेमिनार का विषय पूर्वोत्तर में सुरक्षा चुनौतियां रहा, जिस पर बोलते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि भारत के पड़ोस में चीन के बढ़ते कदमों और विवादित सीमाओं के साथ एकतरफा रूप से यथास्थिति में बदलाव के उसके प्रयासों ने टकराव और आपसी अविश्वास का माहौल बनाया है.

Advertisment

यह भी पढे़ंः सरकार की चेतावनी के बाद Twitter ने 90% से अधिक अकाउंट पर लगाई रोक

सेना प्रमुख ने पूर्वोत्तर और क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि क्षेत्रीय और आंतरिक कनेक्टिविटी सुरक्षा के लिए काफी हद तक जुड़ी हुई है और यह पूर्वोत्तर की क्षमता को उजागर करने और चीन के प्रभाव को संतुलित करने का समय है.

नरवने ने कहा कि पूर्वोत्तर की क्षमता को उजागर करना और चीन के प्रभाव को संतुलित करना महत्वपूर्ण है. उन्होंने चीन की ओर इशारा करते हुए कहा कि वादों को पूरा करने में विफलता के साथ, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार के लिए भारत के प्रयासों को विफल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कलादान मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट और त्रिकोणीय राजमार्ग दोनों में ही लागत और समय में वृद्धि देखी गई है.

यह भी पढे़ंः BJP सांसद ने राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा में दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

सेना प्रमुख ने कहा कि चीन-अमेरिकी प्रतिद्वंद्विता ने क्षेत्रीय असंतुलन और अस्थिरता पैदा की है. नेपाल के विषय पर बोलते हुए नरवने ने कहा कि पड़ोसी देश, जो भारत का दीर्घकालिक साझेदार है, वहां भारी चीनी निवेश हुआ है और नेपाल राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि वहीं भूटान ने अपने ²ष्टिकोण में सतर्कता बरतते हुए बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों में तेजी देखी है.

HIGHLIGHTS

  • नरवने बोले- चीन के प्रभाव को संतुलित करना महत्वपूर्ण है
  • क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार के लिए भारत के प्रयासों को किया विफल
  • चीन-अमेरिकी प्रतिद्वंद्विता ने क्षेत्रीय असंतुलन और अस्थिरता पैदा की 

Source : IANS

MM Narwane LAC Modi Government east ladakh India China china Army Chief
      
Advertisment