/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/04/65-China.jpg)
उत्तराखंड के चमोली में घुसा संदिग्ध चीनी हेलिकॉप्टर (फाइल फोटो)
भारत-चीन सीमा के नजदीक उत्तराखंड के चमोली जिले के बराहोटी इलाके में शनिवार को भारतीय वायु सीमा में एक संदिग्ध चीनी हेलीकॉप्टर उड़ता दिखा। चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि सुबह नौ बजे के करीब एक हेलिकॉप्टर भारतीय वायु सीमा के बराहोटी इलाके में उड़ता दिखा।
संदिग्ध हेलिकॉप्टर करीब चार मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर रहा।
Violation of airspace in Chamoli at 9:15 am yesterday(shares northern boundary with Tibet)for 3-5 mins: SP Tripti Bhatt to ANI #Uttarakhand
— ANI (@ANI_news) June 4, 2017
अधिकारी ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं। फिलहाल मामले की जांच शुरु कर दी गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान भारतीय सीमा में जासूसी के मकसद से घुसा था या फिर अनजाने में भारतीय सीमा में घुस आया था।
HIGHLIGHTS
- उत्तराखंड के चमोली में घुसा संदिग्ध चीनी हेलिकॉप्टर
- संदिग्ध हेलिकॉप्टर करीब चार मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर रहा