/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/27/pm-narendra-modi-11.jpg)
पीएम मोदी और इमरान खान( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत और पाकिस्तान (indiai and pakistan) के बीच नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पड़ोसी देश चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. चीन का कहना है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए और सीमा पर बने हालात से चिंतित है. दरअसल, पाकिस्तानी सैनिक लगातार सीजफायर समझौते का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में गोलीबारी कर रहे हैं. हाल के समय में तनाव की स्थिति तब उत्पन्न हुई जब बुधवार को पाक की फायरिंग में एक जेसीओ शहीद हो गए थे और एक महिला की मौत हो गई थी. भारत ने पाकिस्तान की हिमाकत का करार जवाब देते हुए मोर्टार दागे और गोलीबारी की जिससे सीमा के दूसरी तरफ भारी नुकसान हुआ है.
चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, 'हमें संबंधित रिपोर्ट मिली है और हम मौजूदा स्थित से चिंतित हैं. भारत और पाकिस्तान पड़ोसी होने के नाते संयम बरतें. चीन दोनों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए मतभेद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की अपील करता है. संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखें.'
Chinese Foreign Ministry on India-Pak LoC situation: We note relevant reports&are concerned about current situation. As neighbor of India&Pakistan, China calls on them to exercise restraint, avoid actions that might escalate tensions,peacefully resolve disputes through dialogue.
— ANI (@ANI) December 27, 2019
रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान पीओके के अंदर गांवों में तोप और मोर्टार तैनात कर भारत में आबादी को निशाना बना रहा है. पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को को दावा किया कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा बिना 'उकसावे के की गई गोलीबारी' में उसके दो सैनिक मारे गए.
इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान ने इन सेक्टरों में किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने 3 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया
बता दें कि पाकिस्तान ने बीती रात यानी गुरुवार की रात को पूंछ और राजौरी सेक्टरों में सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की इस हिमाकत का जवाब भारतीय सुरक्षाबलों ने अपनी जवाबी कार्रवाई में दिया. सेना के सूत्रों के मुताबिक भारत की जवाबी कार्रवाई के चलते पाकिस्तानी सेना के 3 से 4 जवान मारे गए. इसी के साथ भारत ने इन सेक्टरों में पाकिस्तान की फार्वर्ड पोस्ट को काफी नुकसान पहुंचाया है. जबकि पिछले दिनों ही भारतीय सुरक्षाबलों ने पाक के दो जवान मार गिराए थे.
और पढ़ें:CAA के विरोध में ममता बनर्जी की दहाड़, कहा- किसी को देश छोड़ने की जरूरत नहीं है
गौरतलब है कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए के हटाए जाने के बाद से ही घबराया हुआ है जिसके चलते पाक LOC पर शैलिंग तेज कर रहा है. पाकिस्तान को डर है कि अब कही भारत हमला कर हथियाकर रखे उसके पीओके को न छीन ले.
Source : PTI