logo-image

अमेरिका में 2017 में चीनी एफडीआई 30 फीसदी घटा: सर्वेक्षण

सर्वेक्षण के मुताबिक, इस गिरावट से पता चलता है कि दोनों देशों के द्विपक्षीय निवेश संबंध में बदलाव देखने को मिला है।

Updated on: 21 Jun 2018, 01:27 PM

नई दिल्ली:

चीन से अमेरिका में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2017 में 30 फीसदी घटा है जबकि 2016 में इसमें रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिला था।

अमेरिका में चीनी उद्यमों पर वार्षिक कारोबारी सर्वेक्षण रिपोर्ट 2018 में इसका खुलासा हुआ। यह रिपोर्ट अमेरिका की चाइना जनरल चैंबर ऑफ कॉमर्स-यूएसए(सीजीसीसी) ने जारी की।

सर्वेक्षण के मुताबिक, इस गिरावट से पता चलता है कि दोनों देशों के द्विपक्षीय निवेश संबंध में बदलाव देखने को मिला है।

सीजीसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी निवेशकों के लिए अब अमेरिका में निवेश करना आसान नहीं होगा।

हालांकि, मौजूदा वास्तविकताओं के बावजूद चीनी उद्यमियों में उम्मीद बरकरार है।

शिनचाओ यूएस होल्डिंग्स कंपनी के चेयरमैन हुआजिए सोंग ने कहा, 'हमें विश्वास है कि सर्वाधिक प्रभावकारी निवेश वह निवेश है, जिससे स्थानीय कराधान बढ़े। रोजगारों का सृजन हो और पर्यावरण की सुरक्षा हो।'

और पढ़ें- योग दिवस पर बोले पीएम मोदी, दुनिया को बताया निरोग होने का रास्ता