(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))
बीजिंग:
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पहले वैश्विक मीडिया नवाचार मंच के उद्घाटन के लिए चाइना मीडिया ग्रुप को एक बधाई पत्र भेजा। बधाई पत्र ने चाइना मीडिया ग्रुप के विभिन्न कार्यकतार्ओं को सम्मानित और उत्साहित महसूस करवाया। कार्यकतार्ओं ने कहा कि हमें एक सरल, सुरक्षित, और अद्भुत ओलंपिक खेलों को दुनिया को समर्पित करने के अपने प्रयासों को दोगुना करना चाहिए।
पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आयोजन समिति के प्रवक्ता ने कहा कि अब मुख्य मीडिया केंद्र 24 घंटों तक ऑपरेशन में प्रवेश हुआ है, और दुनिया भर के मीडिया मित्र एक के बाद एक पहुंच रहे हैं। हम दुनिया भर के मीडिया मित्रों को उत्साहपूर्वक सेवा देंगे, शीतकालीन ओलंपिक की कहानी बताएंगे, और सादगी, सुरक्षा और उत्साह की आवश्यकताओं के अनुसार ओलंपिक भावना का प्रसार करेंगे।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.