चीन सरकार की ओर से स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी सोमवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 49वें सत्र के उच्च स्तरीय सेगमेंट में एक भाषण देंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विदेश मंत्री वांग यी वीडियो के माध्यम से सत्र को संबोधित करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उच्च स्तरीय सेगमेंट (खंड) 28 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS