/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/21/84-rahulnewg.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- ANI)
डोकलाम विवाद को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी बड़ा हमला बोला है।
डोकलाम में भारतीय सेना की मौजूदगी के बावजूद चीन के नई सड़क और बुनियादी ढांचा निर्माण को लेकर राहुल ने ट्वीट कर पूछा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खबर पर क्या प्रतिक्रिया देंगे।
एक ट्वीटर पोल पर राहुल गांधी लोगों को इसके तीन ऑप्शन भी दिए और लिखा, क्या वह हगप्लोमेसी करेंगे, या रक्षा मंत्री को जिम्मेदार ठहराएंगे या फिर जनता के बीच जाकर रोएंगे।
In Doklam, it’s China season again. How will Modi Ji react this time?https://t.co/lUcy9QetfR
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 21, 2018
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर यह व्यंग कई देशों के राष्ट्र अध्यक्षों को पीएम मोदी के गले लगाने को लेकर किया। कांग्रेस पार्टी ने इसे ही हगप्लोमेसी का नाम दिया है। पीएम मोदी ने फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग समेत कई नेताओं को गले लगाया था।
खबरों के मुताबिक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) 1.3 किलोमीटर लंबी सड़क बना रही और भारतीय चौकी के आसपास संचार उपकरण स्थापित करने की कोशिश कर रही है।
और पढ़ें: 2G मामला : ए राजा की रिहाई के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची ईडी, सीबीआई अदालत ने किया था बरी
चीन दक्षिण डोकलाम में जम्फेरी रिज चक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल डोकलाम में 73 दिनों तक भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने थी जिससे दोनों देशों में तनाव काफी बढ़ गया था।
ऐसी आ रही खबरों पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने कोई भी जानकारी या टिप्पणी देने से इनकार कर दिया। जम्फेरी रिज बेहद ही संवेदनशील जगह है क्योंकि यह सीलीगुड़ी कॉरिडोर से सीधा जुड़ा हुआ है इसलिए इसे चिकन नेक भी कहते हैं जिसे भारत नरजअंदाज नहीं कर सकता।
और पढ़ें: SC ने दिए जेपी ग्रुप को 200 करोड़ रुपये जमा कराने के आदेश
Source : News Nation Bureau