Advertisment

चीन के किसी भी हिस्से को अलग नहीं करने देंगे: शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को कहा कि चीन किसी को भी अपने क्षेत्र के एक टुकड़े को भी अलग करने और अपनी संप्रभुता को नष्ट करने की इजाजत नहीं देगा।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
चीन के किसी भी हिस्से को अलग नहीं करने देंगे: शी जिनपिंग

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

Advertisment

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को कहा कि चीन किसी को भी अपने क्षेत्र के एक टुकड़े को भी अलग करने और अपनी संप्रभुता को नष्ट करने की इजाजत नहीं देगा। चीनी राष्ट्रपति का यह बयान भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद पर परोक्ष रूप से की गई टिप्पणी है।

शी ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की 90वीं वर्षगांठ के मौके पर ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में अपने संबोधन में सेना को मुकाबले के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि चीनी सेना कभी आक्रमण नहीं करेगी, लेकिन उन्हें भरोसा है कि यह 'सभी तरह के आक्रमणों को परास्त कर देगी।'

शी ने कहा, 'हम किसी भी व्यक्ति, किसी संगठन, किसी राजनीतिक दल को कभी और किसी भी तरह चीनी क्षेत्र का एक भी टुकड़ा अलग नहीं करने देंगे।' उन्होंने कहा, 'किसी को यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि हम अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों को नुकसान पहुंचाने वाले परिणामों को स्वीकार कर लेंगे।'

शी ने रविवार को इनर मंगोलिया में एक परेड के दौरान चीनी सेना को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएलए आक्रमणकारी दुश्मनों को शिकस्त देने में सक्षम है। चीन का कई देशों से कई क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर विवाद रहा है। हालांकि, उसने दो देशों - भारत और भूटान को छोड़कर सभी 14 देशों से अपने विवादों का निपटारा कर लिया है।

डाकोला के बाद उत्तराखंड में चीनी सेना की घुसपैठ, भारतीय जवानों ने भेजा वापस

चीन, भारत के अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करता है और उसे दक्षिणी तिब्बत कहता है। वहीं, भारत पश्चिमी क्षेत्र में अक्साई चीन पर अपना दावा जताता है, जो चीन के नियंत्रण में है।

भारत और चीन के बीच दशकों पुराने विवादों में डोकलाम को लेकर एक नया विवाद जुड़ गया है, जहां दोनों देशों की सेना के बीच टकराव की स्थिति है। सिक्किम स्थित डोकलाम, चीन और भूटान के बीच विवादित स्थान है। भूटान का सहयोगी भारत इस पर भूटान का अधिकार मानता है।

चीन चाहता है कि भारत, डोकलाम से अपनी सेना वापस बुला ले। वहीं, भारत चाहता है कि डोकलाम से भारतीय और चीनी दोनों सेनाएं एक साथ हटें।

डाकोला पर तनाव के बीच चीन का शक्ति प्रदर्शन, जिनपिंग बोले- चीनी सेना में हर दुश्मन से लड़ने की क्षमता

HIGHLIGHTS

  • चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन किसी को भी अपने क्षेत्र के एक टुकड़े को भी अलग की इजाजत नहीं देगा
  • शी ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की 90वीं वर्षगांठ के मौके पर सेना को मुकाबले के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा
  • उन्होंने कहा कि चीनी सेना कभी आक्रमण नहीं करेगी, लेकिन उन्हें भरोसा है कि यह सभी तरह के आक्रमणों को परास्त कर देगी

Source : News Nation Bureau

India China PLA china Prez Xi Xi Jinping
Advertisment
Advertisment
Advertisment