/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/17/trucks-39.jpg)
चीन ने सीमा पर भेजे टैंक और भारी हथियार, सामने आया वीडियो( Photo Credit : फाइल फोटो)
गलवान घाटी (Galvan Valley) में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है. सूत्रों के मुताबिक हिंसक झड़प में चीन के कमांडिंग ऑफिसर सहित की मौत हो गई है. इसके साथ ही 40 से अधिक चीनी सेना के जवान हताहत हुए हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि चीन ने बॉर्डर पर भारी संख्या में हथियार और टैंक भेजे हैं. इन ट्रैंक और सौ से अधिक वाहनों को ट्रेन के जरिए भेजा जा रहा है.
Hundreds of military vehicles were seen in a recent drill conducted by China’s PLA Western Theater Command. The drill aims to improve the troops' rapid maneuvering capability, according to a Friday video released by https://t.co/0E1CGDiSop, a website under the PLA. pic.twitter.com/aRwttCkmMa
— Global Times (@globaltimesnews) June 17, 2020
बताया जा रहा है कि भारत और चीन को बीच हुई हिंसक झड़प में चीनी सेना का कमांडिंग ऑफिसर भी मारा गया है. इसके अलावा 40 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीनी सैनिक हेलिकॉप्टर के जरिए मृत और घायल सैनिकों को निकाल रहे हैं.
झड़प में मारा गया चीन का कमांडिग ऑफिसर इस झ़प की अगुवाई कर रहा था. इससे पहले इस झड़प में भारतीय सेना के कमांडिंग ऑफिसर भी शहीद हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें LAC के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बता दें, चीन के साथ गलवान घाटी में हिंसक भिड़ंत में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद भारत ने इस मामले में सख्त रुख अपना लिया है. इस मामले में देर रात हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्यूरिटी (CCS) की बैठक में सेना को साफ तौर पर कहा गया है कि वह ग्राउंड पर हालात को देखते हुए फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है. भारत अपने स्टैंड पर कायम है कि अपनी सीमा में कोई दखलअंदाजी भारत सहन नहीं करेगा.
Source : News Nation Bureau