चीन ने दी भारत को चेतावनी, कहा- दलाई लामा का न करे इस्तेमाल

भारत को तिब्बत से संबंधित मुद्दों पर प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए और चीन के हितों को कमजोर करने के लिए दलाई लामा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

भारत को तिब्बत से संबंधित मुद्दों पर प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए और चीन के हितों को कमजोर करने के लिए दलाई लामा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
चीन ने दी भारत को चेतावनी, कहा- दलाई लामा का न करे इस्तेमाल

चीन ने एक बार फिर दलाई लामा को लेकर भारत को घुड़की दिया है। चीन ने कहा है कि भारत 'बीजिंग के हितों को कमजोर' करने के लिए दलाई लामा का इस्तेमाल न करे।

Advertisment

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि तिब्बती आध्यात्मिक नेता की हाल ही में अरुणाचल प्रदेश यात्रा ने द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाया है।

लू कांग ने कहा, 'दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश यात्रा से भारत-चीन संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।' लू की यह टिप्पणी शुक्रवार को विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा।

लू कांग ने कहा कि भारत को तिब्बत से संबंधित मुद्दों पर प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए और चीन के हितों को कमजोर करने के लिए दलाई लामा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा था कि तिब्बत पर दिल्ली के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा था कि भारत चीन के साथ सीमा संबंधी समस्या के निष्पक्ष और पारस्परिक स्वीकार्य समाधान चाहता है, जिसके लिए प्रयास जारी रखेगा।

इसे भी पढ़ेंः सीबीआई ने टीएमसी नेता मुकुल राय और मदन मित्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का भाग मानता है साथ ही वह 14 वें दलाई लामा को एक अलगाववादी बताता है।

Source : News Nation Bureau

INDIA Arunachal Pradesh Dalai Lama
      
Advertisment