चीन के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान की संभावनाओं के मद्देनजर चीन के राष्ट्रीय मौसम विभाग केंद्र ने सोमवार को अलर्ट जारी कर दिया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को हुनान, जियांग्शी, गुआंग्शी, ग्वांगदोंग, फुजि़यान, ताइवान, युन्नान और लियाओनिंग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में 180 मिमी तक बारिश हो सकती है।
केंद्र ने कहा कि उपरोक्त कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ने और 80 मिमी प्रति घंटा से अधिक रफ ्तार से तेज हवाओं के चलने की संभावना है।
इस सबके चलते केंद्र सरकार ने स्थानीय प्रशासन को उचित कदम उठाने की सलाह दी है ताकि कोई भी दुघर्टना ना हो।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS