G20 शिखर सम्मेलन में भारत की मेजबानी पर चीन की प्रतिक्रिया, घोषणापत्र को लेकर की तारीफ

G20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हिस्सा​ ​नहीं लिया, चीन के विदेश मंत्री ने घोषणापत्र की तारीफ की

author-image
Mohit Saxena
New Update
G20 शिखर सम्मेलन

G20 शिखर सम्मेलन( Photo Credit : social media)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जी20 सम्मेलन ने सफलता के झंडे गाढ़ दिए हैं. भारत के साथ  सभी देशो को साधने की कोशश में उसने कामयाबी हासिल की है. जी20 शिखर सम्मेलन में सर्वसम्मत से घोषणापत्र अपनाकर नई दिल्ली से जो ‘सकारात्मक संदेश’ आया उसका चीन कायल हो गया है. इस  प्रभावशाली समूह के सदस्य देश वैश्विक चुनौतियों से निपटने तथा आर्थिक सुधार को लेकर हाथ मिला रहे हैं. भारत को इस मामले में बड़ी कूटनीतिक सफलता प्राप्त हुई है. इसकी अध्यक्षता में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में रूस और यूक्रेन युद्ध पर प्रमुख मतभेदों से पार पाते हुए एक सर्वसम्मत घोषणापत्र को अपनाया गया है. पीएम मोदी ने “वैश्विक विश्वास की कमी” को खत्म करने का आह्वान किया. 

Advertisment

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंगद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि घोषणापत्र यह बताता है कि जी20 देश वैश्विक चुनौतियों से निपटने को लेकर एक दूसरे के साथ हैं. इस आर्थिक सुधार पर दुनिया को सकारात्मक संदेश दिया है. 

जी20 समूह को महत्व देता है चीन: ली क्विंग

चीन के पीएम ली क्विंग ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था. माओ निंगद के अनुसार, चीन ने भी ‘रचनात्मक भूमिका को निभाया है. वैश्विक साझा विकास के लिए अनुकूल परिणाम का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि चीन ने हमेशा जी20 समूह को अहमियत दी है और वह उसके काम का समर्थन भी करता है. 

Source : News Nation Bureau

newsnation G20 g20-summit china newsnationtv
      
Advertisment