किरेन रिजीजु बोले- चीन की PLA ने भारतीय सेना के हॉटलाइन संदेश का दिया ये जवाब

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजु (Kiren Rijiju) ने मंगलवार को कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने इसकी पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच युवा उसे मिले हैं.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजु (Kiren Rijiju) ने मंगलवार को कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने इसकी पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच युवा उसे मिले हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Kiren Rijiju

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजु (Kiren Rijiju)( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजु (Kiren Rijiju) ने मंगलवार को कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने इसकी पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच युवा उसे मिले हैं और उन्हें भारतीय प्राधिकारियों को सौंपने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है. पांचों युवक गत शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबांसिरी जिले में चीन-भारत सीमा से लापता हो गए थे.

Advertisment

रिजीजु ने ट्वीट किया कि चीन की पीएलए ने भारतीय सेना द्वारा भेजे गए हॉटलाइन संदेश का जवाब दिया है. उन्होंने इसकी पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक उनकी ओर मिले हैं. व्यक्तियों को हमारे प्राधिकारियों को सौंपने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है.

चीन ने की रेजांग ला में कब्जे की कोशिश, आमने-सामने 40-50 जवान

चीन ने एक बार फिर भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश की. चीन लद्दाख के रेजांग ला इलाके में कब्जा करना चाहता था. सोमवार को एक बार फिर भारत और चीन की सेना के सैनिक आमने-सामने आए हैं. इस बार पैंगोंग के पास रेजांग ला में करीब 40-50 सैनिक दोनों ओर से आमने-सामने आए.

इस पूरे इलाके में भारत का कब्जा है. यह इलाका पैंगोंग में ऊंचाई वाला इलाका माना जाता है और यह रणनीतिक रूप से काफी अहम है. इसी इलाके में 40-50 चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों के सामने आ गए. चीन की कोशिश थी कि इस इलाके से भारतीय जवानों को हटाया जाए और उस रेजांग ला की ऊंचाई पर कब्जा कर लिया जाए. हालांकि, चीनी सेना इसमें सफल नहीं हो पाई है.

चीन ने यह कोशिश सोमवार को देर शाम की. जब भारतीय सेना ने PLA के जवानों को रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. चीन की कोशिश हवाई फायरिंग कर भारतीय सैनिकों को डराने की थी. लेकिन भारतीय सेना ने अपना संयम ना खोते हुए चीना सैनिकों को वापस खदेड़ दिया.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

china LAC Ladakh Kiren Rijiju PLA indian youth missing
      
Advertisment