चीन ने पीएम मोदी के अरूणाचल दौरे को लेकर दी 'चेतावनी', भारत ने ऐसे दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को अरूणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh) गए जिसे लेकर चीन की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को अरूणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh) गए जिसे लेकर चीन की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
चीन ने पीएम मोदी के अरूणाचल दौरे को लेकर दी 'चेतावनी', भारत ने ऐसे दिया जवाब

पीएम मोदी अरूणाचल प्रदेश में रैली को संबोधित करते हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को अरूणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh) गए जिसे लेकर चीन (China) (China) की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. चीन (China) ने पीएम मोदी (PM Modi) के दौरे का दृढ़ता से विरोध किया और कहा कि वह कभी इस संवेदनशील सीमांत प्रदेश को मान्यता नहीं देगा और भारतीय नेतृत्व को ऐसी किसी कार्रवाई से परहेज करना चाहिए जो ‘सीमा प्रश्न को जटिल’ बनाती हो.

Advertisment

चीन (China) विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मोदी के अरूणाचल प्रदेश दौरे पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘चीन (China)-भारत सीमा सवाल पर चीन (China) का रूख स्पष्ट है. चीन (China) सरकार ने कभी तथाकथित ‘अरूणाचल प्रदेश’ को मान्यता नहीं दी है और वह चीन (China)-भारत सीमा के पूर्वी खंड के भारतीय नेता के दौरे का दृढ़तापूर्वक विरोध करता है.’

चीन (China) विदेश मंत्रालय की वेबसाईट पर डाली गई प्रतिक्रिया में हुआ ने कहा, ‘चीन (China) भारतीय पक्ष से आग्रह करता है कि वह दोनों देशों के साझे हितों को ध्यान में रखे, चीन (China) पक्ष के हितों और चिंताओं का सम्मान करे, द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार की गति बरकरार रखे और ऐसी कार्रवाई से परहेज करे जो विवाद को बढ़ा दे या सीमा प्रश्न को उलझा दे.’

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय नेता समय-समय पर अरूणाचल प्रदेश का दौरा करते हैं जैसे वे भारत के अन्य भागों का दौरा करते हैं. इस लेकर कई बार चीन (China) पक्ष को अवगत कराया जा चुका है.'

इसे भी पढ़ें: राफेल डील: BJP ने राहुल गांधी के 9 झूठ गिनाकर कांग्रेस पर बोला हमला, पेश किए ये तथ्य

गौरतलब है कि चीन (China) आए दिन दावा करता रहता है कि अरूणाचल प्रदेश दक्षिण तिब्बत का हिस्सा है. भारत और चीन (China) सीमा विवाद निबटाने के लिए अब तक वार्ता का 21 दौर पूरा कर चुके हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरूणालचल प्रदेश में 4000 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है और उनकी आधारशिला रखी है. अरुणाचल प्रदेश के अलावा पीएम मोदी (PM Modi) ने अगरतला, ईटानगर, त्रिपुरा का दौर भी किया और रैलियों को संबोधित किए.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi Arunachal Pradesh china India China Relation MEA Indo-China border dispute
Advertisment