चीन ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि अगर भारत ने वियतनाम को मिसाइल बेचा तो वो चुप नहीं बैठेगा। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में चीनी सरकार ने एक बयान जारी कर यह बातें कही है।
चीन ने अखबार के जरिए कहा है कि अगर भारत सिर्फ बदला लेने के लिए वियतनाम से सैन्य रिश्ते बढ़ाएगा और उसे आकाश मिसाइल देगा तो इससे इस इलाके में अस्थिरता बढ़ेगी। फिर चीन भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेगा।
भारत और वियतनाम के बीच जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल को लेकर बातचीत हुई है। आकाश अपनी अचूक मारक क्षमता के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ें: चीन-अमेरिका ट्रेड वॉर में भारत का अमेरिका की तरफ झुकाव सही फैसला नही: ग्लोबल टाइम्स
चीन ने सरकारी मीडिया के माध्यम से कहा है कि भारत बदले के तहत वियतनाम को मिसाइल की आपूर्ति कर रहा है क्योंकि चीन ने भारत के एनएसजी सदस्यता की दावेदारी का विरोध किया और आतंकी मसूद अजहर पर पाबंदी लगाए जाने के विरोध में वीटो किया था।
दरअसल चीन और वियतनाम के बीच दक्षिणी चीन सागर को लेकर विवाद भी चल रहा है। मिसाइल सौदे को चीन के इसी छटपटाहट के रूप में देखा जा रहा है। चीन ने वियतनाम को भी भारत से ऐसी कोई भी मिसाइल नहीं खरीदने की धमकी दी है।
HIGHLIGHTS
- चीन ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि अगर भारत ने वियतनाम को मिसाइल बेचा तो वो चुप नहीं बैठेगा
- चीन ने कहा कि अगर भारत वियतनाम को आकाश मिसाइल देता है तो फिर वह इसके खिलाफ चुप नहीं बैठेगा
Source : News Nation Bureau