चीन ने कहा, भारत की एनएसजी सदस्यता पर कोई विरोध नहीं

चीन ने इस बात की आशंका को दूर करने की कोशिश की है कि भारत की एनएसजी सदस्यता का वो विराध कर रहा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
चीन ने कहा, भारत की एनएसजी सदस्यता पर कोई विरोध नहीं

चीन ने इस बात की आशंका को दूर करने की कोशिश की है कि भारत की एनएसजी सदस्यता का वो विराध कर रहा है।

Advertisment

कोलकाता स्थित चीन के काउंसेल जनरल ज़ानुआ मा ने साफ किया, 'एनएसजी में भारत की सद्स्यता का चीन विरोध कर रहा है, ये सच नहीं है। दोनों देश एक दूसरे से इस संबंध में बातचीत कर रहा हैं।'

उन्होंने कहा कि एनएसजी में सदस्यता के कुछ नियम होते हैं और उसकी एक प्रक्रिया होती है जिसे मानना होता है।

भारत और पाकिस्तान के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में चीन तटस्थ रवैया अपना रहा है।

ज़ानुआ मा ने कहा, 'भारत और चीन दोनों एक दूसरे के प्रति दोस्ताना संबंध रखते हैं। लेकिन कुछ लोगों को इस बात पर विश्वास नहीं है। ये सच है कि दोनों देशों के बीच कुछ मुद्दों पर विवाद हैं, लेकिन कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हम साथ हैं। जो विवदित मुद्दों की तुलना में ज्यादा हैं।'

Source : News Nation Bureau

china INDIA NSG
      
Advertisment