नहीं थमा विवाद, सर्दियों में भी डोकलाम के नजदीकी इलाके में सेना तैनात रखेगा चीन

चीन ने गुरुवार को संकेत दिए कि वह सर्दियों के दौरान भी डोकलाम क्षेत्र के नजदीक अपने सैनिकों की अच्छी-खासी संख्या में तैनाती जारी रखेगा।

चीन ने गुरुवार को संकेत दिए कि वह सर्दियों के दौरान भी डोकलाम क्षेत्र के नजदीक अपने सैनिकों की अच्छी-खासी संख्या में तैनाती जारी रखेगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नहीं थमा विवाद, सर्दियों में भी डोकलाम के नजदीकी इलाके में सेना तैनात रखेगा चीन

भारत और चीन के बीच एक बार फिर डोकलाम क्षेत्र में तनातनी शुरू हो सकती है। चीन ने गुरुवार को संकेत दिए कि वह सर्दियों के दौरान भी डोकलाम क्षेत्र के नजदीक अपने सैनिकों की अच्छी-खासी संख्या में तैनाती जारी रखेगा। चीन ने जोर देकर कहा कि यह उसका इलाका है।

Advertisment

आपको बता दे कि इससे पहले सर्दियों में भारत और चीन दोनों इस इलाके के अग्रिम मोर्चों से अपनी सेना पीछे हटा लेते थे।

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वु शियान ने कहा है,'डोकलाम चीन का हिस्सा है और सर्दी के मौसम में सैनिकों की तैनाती को लेकर हम फैसला करेंगे।'

हाफिज को समर्थन के बाद मुशर्रफ को 'वैश्विक आतंकी' घोषित करने की उठी मांग

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच डोकलाम विवाद 73 दिनों के बाद 28 अगस्त को सुलझा था। भारत के दबाव के बाद चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने विवादित क्षेत्र में सड़क निर्माण रोक दिया था।

हालाकि हाल में ही खबर आई थी कि नॉर्थ डोकलाम में चीन अपनी पोस्ट के आस-पास सड़क का निर्माण गुपचुप तरीके से कर रहा है। यहीं नहीं चीन सर्दियों में सैनिकों के रहने के लिए स्थाई कॉलोनी का निर्माण भी कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: 'पद्मावत' के रचनाकार मलिक मुहम्मद जायसी का खिलजी से था विशेष नाता, जानें 10 अन्य तथ्य

Source : News Nation Bureau

INDIA china Doklam
Advertisment