Advertisment

G-20: चीन ने रद्द की पीएम मोदी और शी जिनपिंग की द्विपक्षीय बातचीत, कहा-मुलाकात का 'सही वक्त' नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जर्मनी के हैम्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
G-20: चीन ने रद्द की पीएम मोदी और शी जिनपिंग की द्विपक्षीय बातचीत, कहा-मुलाकात का 'सही वक्त' नहीं

G-20 में मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच नहीं होगी बातचीत (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जर्मनी के हैम्सबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी। सीमा विवाद को देखते हुए चीन ने दोनों नेताओं के बीच होने वाली द्विपक्षीय बातचीत को रद्द कर दिया है।

चीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच औपचारिक द्विपक्षीय बातचीत के लिए 'सही माहौल' नहीं है। चीन की तरफ से यह बयान दोनों देशों के बीच पिछले 20 दिनों से जारी सैन्य गतिरोध के बाद आया है।

जी-20 समूह की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैंबर्ग पहुंचेंगे। हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी।

चीन ने सिक्किम सेक्टर के डाकोला में बॉर्डर पर टैंकों के साथ किया युद्ध अभ्यास, कहा ग़लतफहमी न पाले भारत

बैठक से पहले चीन की सरकारी मीडिया ने एक बार फिर से भारत को धमकाते हुए कहा था कि अगर नई दिल्ली सीमा विवाद से पीछे नहीं हटता है, तो वह सिक्किम में 'आजादी' की मांग को समर्थन देना शुरू कर देगा।

ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में लिखा गया है कि सिक्किम की 'आजादी' को समर्थन देना नई दिल्ली से निपटने के दिशा में 'शक्तिशाली और अहम कार्ड' होगा। ग्लोबल टाइम्स चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का अखबार है और इसका संपादकीय चीन की सरकार का प्रतिनिधित्व करता है।

अखबार के संपादकीय में 'बीजिंग को सिक्किम मुद्दे पर गंभीरता से विचार कने की सलाह दी गई है।' अखबार को लगता है कि 'उकसावे की कार्रवाई' के लिए भारत को इसकी कीमत चुकानी चाहिए और चीन को 'इस क्षेत्र में भारत की दादागिरी' खत्म करने की जरूरत है, जो अब बर्दाश्त के बाहर की सीमा तक पहुंच चुका है।

'पीछे नहीं हटा भारत तो सिक्किम की आजादी को समर्थन देगा चीन'

HIGHLIGHTS

  • भारत-चीन गतिरोध के बाद G-20 में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच बातचीत रद्द
  • चीन ने कहा कि मौजूदा माहौल को देखते हुए दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बातचीत संभव नहीं

Source : News Nation Bureau

लखनऊ लायंस XI G20 china PM modi No Bilateral Meet
Advertisment
Advertisment
Advertisment