/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/06/india-china-face-off-83.jpg)
चीन ने 5 युवकों को भारत को सौंपा, सभी अरुणाचल प्रदेश से हुए थे लापता( Photo Credit : फाइल फोटो)
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लापता हुए पांच युवकों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) आज भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया है. करीब करीब 10 दिन बाद इन युवकों को चीन (China) ने भारत को सौंपा है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. पांचों युवक गत शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबांसिरी जिले में चीन-भारत सीमा (Indo-China Border) से लापता हो गए थे. बाद में इन युवकों के चीनी क्षेत्र में पाए जाने की पुष्टि हुई थी. पीएलए ने मंगलवार को कहा था कि लापता हुए पांच युवक उन्हें सीमापार मिले थे.
यह भी पढ़ें: दोहरी नागरिकता रखने वालों को जानें क्या बोले पाकिस्तान PM इमरान खान
इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने बताया था कि अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए पांच युवकों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) शनिवार यानी आज भारतीय अधिकारियों को सौंप सकती है. पीएलए (PLA) ने मंगलवार को कहा था कि चार सितंबर को अपर सुबनसिरी जिले में भारत-चीन सीमा से लापता हुए पांच युवक उन्हें सीमापार मिले थे. रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'चीन की पीएलए ने भारतीय सेना से इस बात की पुष्टि की है कि वह अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के युवकों को हमें सौंप देंगे.'
यह भी पढ़ें: सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर खड़े हैं भारत और चीन के सैनिक, तनाव चरम पर
यह घटना तब सामने आई थी जब एक समूह के दो सदस्य जंगल में शिकार के लिए गए थे और लौटने पर उन्होंने उक्त पांच युवकों के परिवार वालों को जानकारी दी थी कि युवकों को सेना के गश्ती क्षेत्र सेरा-7 से चीनी सैनिक ले गए हैं. यह स्थान नाचो से 12 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. मैकमोहन रेखा (McMahon Line) पर स्थित नाचो अंतिम प्रशासनिक क्षेत्र है और यह दापोरीजो जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर दूर है. चीनी सेना (Chinese Army) द्वारा कथित तौर पर अगवा किए गए युवकों की पहचान तोच सिंगकम, प्रसात रिंगलिंग, डोंगतु एबिया, तनु बाकर और नगरु दिरी के रूप में की गई.