चीन ने एक बार फिर भारत को दिया धोखा, सेफ्टी टेस्ट में फेल हो गईं कई किट

चीन ने भारत के आंखों में एक बार फिर धूल झोंकने का काम किया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बीच भारत ने चीन से डेढ़ करोड़ पीपीई किट्स का ऑर्डर किया है. चीन से जो किट्स आए हैं, वो सेफ्टी टेस्ट में फेल हो गई हैं.

चीन ने भारत के आंखों में एक बार फिर धूल झोंकने का काम किया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बीच भारत ने चीन से डेढ़ करोड़ पीपीई किट्स का ऑर्डर किया है. चीन से जो किट्स आए हैं, वो सेफ्टी टेस्ट में फेल हो गई हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Covid Corona

चीन ने एक बार फिर भारत को दिया धोखा, सेफ्टी टेस्ट में फेल हो गईं किट( Photo Credit : ANI Twitter)

चीन ने भारत के आंखों में एक बार फिर धूल झोंकने का काम किया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बीच भारत ने चीन से डेढ़ करोड़ पीपीई किट्स का ऑर्डर किया है. चीन से जो किट्स आए हैं, वो सेफ्टी टेस्ट में फेल हो गई हैं. द इकॉनमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, चीन से 1,70,000 किट्स आई हैं, जिसमें 50,000 किट्स क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गईं. शख्स ने बताया कि 30,000 और 10,000 किट्स के दो छोटे कंसाइनमेंट्स भी आईं जो टेस्ट में फेल हो गई हैं. ये किट्स डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन लेबोरेट्री ग्वालियर में टेस्ट की गईं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी के सबसे बुरे दौर से संभवत: निकल चुका है अमेरिका : डोनाल्‍ड ट्रम्प

एक ओर सरकारी अधिकारियों ने कहा कि वे केवल CE/FDAcertified PPE किट खरीद रहे हैं. दान में मिले कुछ किट्स गुणवत्ता परीक्षण में फेल रहे हैं और उनका उपयोग नहीं हो सकता. इस मामले से जुड़े व्यक्ति ने कहा कि एफडीए/सीई- स्वीकृत को भारत में गुणवत्ता परीक्षण पास करना होगा.

रिपोर्ट के अनुसार, इस काम से जुड़े एक शख्स ने बताया कि मई के पहले वीकेंड तक हमारे पास ये सूट होने चाहिए. और ऑर्डर दिए जा रहे हैं. सरकार का अनुमान है कि अगर भारत में 2 मिलियन पीपीई सूट हों तो भारत अच्छी स्थिति में होगा. सरकारी अधिकारियों ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें : शराब तस्कर इसलिए वसूल रहे हैं लॉकडाउन में 'डबल-रेट'... आखिर 'जोखिम' भी नहीं ले रहे कम

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, ऑर्डर्स की संख्या बढ़ रही है. चीन मेजर सप्लायर है. हम पहले आयात पर पूरी तरह से निर्भर थे और कभी उम्मीद नहीं थी कि मांग में वृद्धि होगी.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus coronavirus lockdown PPE Kit
Advertisment