logo-image

मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने के प्रस्ताव पर चीन का वीटो

जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने के प्रस्ताव पर चीन ने एक बार फिर से वीटो कर दिया है।

Updated on: 02 Nov 2017, 08:00 PM

highlights

  • मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने के प्रस्ताव पर चीन ने एक बार फिर से वीटो कर दिया है
  • जैश-ए-मोहम्मद चीफ अजहर पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है

नई दिल्ली:

जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट (वैश्विक आतंकी) घोषित किए जाने के प्रस्ताव पर चीन ने एक बार फिर से वीटो कर दिया है। अजहर पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है।

मंगलवार को चीन ने अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन के उस प्रस्ताव को वीटो कर दिया, जिसमें अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने की मांग की गई है। 

चीन ने कहा, 'इस मामले पर कोई सहमति नहीं बन पाई है।' भारत मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने की लगातार कोशिश करता रहा है, लेकिन चीन ने हर बार इस प्रस्ताव में अड़ंगा लगाया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल पांच स्थायी सदस्यों को वीटो के तौर पर विशेषाधिकार मिला हुआ है।

चीन के अलावा यह अधिकार अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और रूस के पास है। अजहर, जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का संस्थापक है, और यह पहले से ही संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित आतंकी सूची में शामिल है।

गौरतलब है कि इससे पहले चीन ने अगस्त महीने अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन के इस प्रस्ताव को तकनीकी आधार पर तीन महीने के लिए होल्ड पर डाल दिया था।

 न्यूज एजेंसी पीटीआई ने चीनी विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया है, 'बीजिंग ने इस मामले में किसी तरह की सहमति नहीं बनने को आधार बताते हुए इस प्रस्ताव को वीटो कर दिया।'

अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने का मामला भारत और चीन के बीच तनाव के कारणों में से एक है। ब्रिक्स सम्मेलन में चीन संयुक्त बयान में अजहर के संगठन को शामिल करने के लिए सहमत हुआ था। हालांकि वह संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में हमेशा मसूद अजहर का बचाव करता रहा है।

चीन को छोड़कर, 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद के सदस्य अजहर पर प्रतिबंद्ध लगाने के पक्ष में हैं।

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर