मप्र में कक्षा में छाता लगाकर पढ़ते हैं बच्चे

मप्र में कक्षा में छाता लगाकर पढ़ते हैं बच्चे

मप्र में कक्षा में छाता लगाकर पढ़ते हैं बच्चे

author-image
IANS
New Update
Children tudy

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक प्राथमिक शाला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बच्चे कक्षा में छाता लगाए बैठे हैं। कांग्रेस ने इस तस्वीर को साझा करते हुए शिवराज सिंह चौहान सरकार पर सवाल उठाए हैं।

Advertisment

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें बच्चे कक्षा में हैं। शिक्षक पढ़ा रहे हैं और बच्चे छाता लगाए हुए हैं। यह तस्वीर शाला भवनों की हालत का खुलासा कर रही है।

सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में एक तरफ अत्याधुनिक सीएम राइज स्कूल के बड़े-बड़े दावे और दूसरी तरफ प्रदेश के सिवनी जिले के खैरीकला गांव के प्राथमिक स्कूल में छत से टपक रहे पानी से बचने के लिए स्कूल के अंदर छाता लगा कर पढ़ाई करने पर मजबूर छात्र। यह है शिवराज सरकार की वास्तविकता।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर कई लोग चुटकी ले रहे है और कह रहे है कि राज्य के शाला भवनों का यह हाल है। बच्चे बारिश के दौरान कक्षा में भी छाता लगाकर बैठ रहे हैं। इससे पहले छात्रों के स्कूल जाने के लिए नदी पार करने के लिए रस्सी का सहारा लिए जाने का मामला सामने आया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment