बिहार: मुजफ्फरपुर में मासूमों को जापानी बुखार से बचाने वाला लगाया टीका, 2 बच्चों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में औराई प्रखंड के पटोरी गांव में खसरा और जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) का टीका लगने के बाद दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
बिहार: मुजफ्फरपुर में मासूमों को जापानी बुखार से बचाने वाला लगाया टीका, 2 बच्चों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में औराई प्रखंड के पटोरी गांव में खसरा और जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) का टीका लगने के बाद दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस मामले में 10 अन्य बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पटोरी गांव में मिजिल्स व जोई की रोकथाम के लिए बच्चों को टीका लगाया गया था।

इस बीच शाम होते-होते सभी बच्चों को उल्टी व दस्त शुरू हो गए। कई बच्चों को तेज बुखार ने जकड़ लिया। इस बीच राजाबाबू दास के बेटे रंजीत दास (9 महीने) और गनौर सहनी के बेटे सोनू कुमार (डेढ़ साल) की रात में मौत हो गई।

और पढ़ें: बिहार में चूहे पी रहे पकड़ी गई शराब, एसएसपी को हुआ शक

इधर, मुजफ्फरपुर की सिविल सर्जन ललिता सिंह ने शनिवार को बताया कि मेडिकल टीम को प्रभावित गांव रवाना कर दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

उन्होंने बताया कि बीमार बच्चों को मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया।

उल्लेखनीय है कि गर्मी शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में जेई बीमारी का प्रकोप प्रारंभ हो जाता है। हर साल इस बीमारी से कई बच्चों की मौत हो जाती है।

और पढ़ें: शराब के नशे में पकड़ा गया बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का अध्यक्ष

Source : IANS

Encephalitis and measles children died in bihar children died Bihar vaccination of Encephalitis and measles
      
Advertisment