भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

17 साल का लड़का 13 साल की लड़की करते थे बात, तो पंचायत ने करा दी शादी, लेकिन अब....

झारखंड के लोहरदगा में 17 साल का लड़का और 13 साल की लड़की की शादी कराई गई है. इस शादी में लड़का-लड़की के परिवार वाले ग्रामीण शामिल हुए.

झारखंड के लोहरदगा में 17 साल का लड़का और 13 साल की लड़की की शादी कराई गई है. इस शादी में लड़का-लड़की के परिवार वाले ग्रामीण शामिल हुए.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
17 साल का लड़का 13 साल की लड़की करते थे बात, तो पंचायत ने करा दी शादी, लेकिन अब....

प्रतिकात्मक फोटो

झारखंड के लोहरदगा में 17 साल का लड़का और 13 साल की लड़की की शादी कराई गई है. इस शादी में लड़का-लड़की के परिवार वाले ग्रामीण शामिल हुए. दावत भी सबने उड़ाई. मगर यह शादी कानून को हजम नहीं हुई. शादी कराने वालों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. नाबालिगों को शादी के लिए पंचायत ने मजबूर किया. इस शादी के पीछे की कहानी भी अजीब है, जो प्रगतिशील समाज में जड़ जमाए दकियानूसी सोच को उजागर करती है. इंटर में पढ़ रहे लड़के और आठवीं क्लास में पढ़ रही लड़की का मिलना जुलना, बातें करना परिवारवालों और ग्रामीणों को नहीं पसंद था. मना करने पर जब दोनों नहीं माने तो ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और दोनों की शादी करने का फैसला लिया. आनन-फानन में दोनों की शादी कर दी गई. 

Advertisment

और पढ़ें: दिल्ली में लागू नहीं होगी आयुष्मान भारत योजना, स्वास्थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान

दूल्हे ने बताया कि परिवार वालों और ग्रामीणों ने दबाव में शादी कराई. अब लड़की अपने नाबालिग पति के घर में है. हालांकि शादी को कानूनी दर्जा नहीं मिल सकता. इस बात को परिवार वाले भली-भांति जानते हैं और स्वीकार भी कर रहे हैं. मगर इनके हिसाब से यह शादी है कि हुआ सो हुआ. लड़के की मां कहती है कि पंचायत का फरमान हुआ तो परिवार को भी मानना पड़ा.

इसे भी पढ़ें: आरएसएस प्रमुख ने 'सत्ता के दुरुपयोग' को लेकर चेताया, कहा...

इधर, इस शादी को लेकर बाल कल्याण समिति और बाल अधिकार संरक्षण विभाग ने दोनों परिवार वालों को नोटिस भेजा. इन्हें तलब कर बाल विवाह के खिलाफ कानून की जानकारी और हिदायतें दी. बाल कल्याण समिति ने दोनों नाबालिगों को अपने संरक्षण में ले लिया है. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष का कहना है कि यह शादी अवैध है और शादी कराने वाले दोषी हैं. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

Source : Pritam Kumar

Jharkhand child marriage Panchayat Lohardaga Child Marriage Act
      
Advertisment