Advertisment

मप्र में आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर लग सकता है प्रतिबंध

मप्र में आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर लग सकता है प्रतिबंध

author-image
IANS
New Update
Chief Miniter

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध लगा सकती है। इस दिशा में आवश्यक कदम भी बढ़ाए जा सकते हैं। यह संकेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं।

राजधानी में चल रहे धार्मिक आयोजन में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर द्वारा आपत्तिजनक वेब-सीरीज को लेकर कही गई बात पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही है। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी। साथ ही नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं, जो इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महाराज भागवत कथा कह रहे हैं। मैं आजकल लाडली बहना कथा कह रहा हूं। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की जनता की ओर से महाराज जी का स्वागत किया। इसके पूर्व महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि मध्यप्रदेश धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की भूमि है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment