छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जेलों में व्यवस्था की जानकारी ली

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को जेल के बंदियों से बातचीत कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को जेल के बंदियों से बातचीत कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Bhupesh baghel

भूपेश बघेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को जेल के बंदियों से बातचीत कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से राज्य की जेलों के बंदियों और जेल के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

Advertisment

मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर की केन्द्रीय जेल सहित राज्य की पांच केन्द्रीय जेल, जिला और उप जेलों के अधिकारियों और बंदियों से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने जेल में सामाजिक दूरी , मास्क का उपयोग और बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियां का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है. मुख्यमंत्री ने विभिन्न जेलों के अधिकारियों और कैदियों से चर्चा के दौरान कहा कि कोविड-19 का संक्रमण एक वैश्विक आपदा है.

इससे बचाव में ही सभी की सुरक्षा है. बघेल ने जेल में काम कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि बाहर के लोगों से सामाजिक दूरी बनाके रखें. उन्होंने कहा कि संक्रमण के रोकथाम के उपायों पर कड़ाई से अमल किया जाए. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बंदियों की प्रारंभिक जांच कराने और सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Source : Bhasha

corona-virus chhattisgarh-news Corona Virus Lockdown
      
Advertisment