पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ममता बनर्जी (फोटो- @PMOIndia)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राज्य के लिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि आवंटित करने की मांग की।
लंबे समय से अपने राज्य के लिए ऋण माफी की मांग कर रहीं बनर्जी ने लगभग आधा घंटे की मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल की ऋण स्थिति पर चर्चा की, हालांकि उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ तीस्ता नदी के पानी को साझा करने से संबंधित समझौते पर कोई बातचीत नहीं हुई।
मोदी से मुलाकात के बाद बनर्जी ने कहा, 'हमने राज्य की ऋण स्थिति पर चर्चा की और विभिन्न परियोजनाओं व योजनाओं के तहत धन आवंटन के बारे में चर्चा की।'
Chief Minister of West Bengal @MamataOfficial ji called on the Prime Minister. pic.twitter.com/LQtOk4GWk2
— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2017
और पढ़ें: भारत-बांग्लादेश के बीच 22 समझौते लेकिन तीस्ता जल समझौते पर नहीं बनी बात
मुख्यमंत्री ने कहा, 'लगभग 10,459 करोड़ रुपये केंद्र सरकार के पास लंबित हैं। मैंने प्रधानमंत्री को इसके बारे में और इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी दी। मैंने उनसे धन आवंटन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा है कि वह धन आंवटित करने का प्रयास करेंगे।'
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS