तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता की सेहत में सुधार हो रहा है। अपोलो अस्पताल के मेडिकल सर्विस के निदेशक ने बताया कि वो लोगों से बात भी कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि उनको ऑब्ज़रवेशन में रखा गया है और रेस्पिरेटरी सपोर्ट और फिज़ियोथेरेपी अभी जारी है। मुख्यमंत्री जयललिता फेफड़ों में संक्रमण के कारण करीब एक महीने से अस्पताल में हैं। हालांकि अभी उन्हें कई दिन तक इलाज जारी रखने की ज़रूरत है।
जयललिता की बीमारी के कारण राज्य में प्रशासन ठप पड़ हुआ है। उधर डीएमके ने मांग की थी कि राज्यपाल को प्रशासनिक फैसले लेना चाहिये।
ये भी पढ़ें: जयललिता की बीमारी को लेकर अफवाह पर NHRC ने कहा, गिरफ्तारी कोई हल नहीं
उनकी बीमारी को लेकर उठे विवाद के बीच तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने 12 अक्टूबर को उनके सारे विभागों को वित्त मंत्री ओ पन्नीरसेल्वम को सौंप दिया था।
Source : News Nation Bureau