Advertisment

यूपी में कद्दावर नेताओं को मिला अहम विभाग, योगी आदित्यनाथ ने अपने पास रखा गृह मंत्रालय

योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करते हुए पार्टी के समर्पित नेताओं को भारी भरकम विभाग दिए, जबकि अन्य दलों से आए नेता हल्के विभाग ही पा सकें।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी में कद्दावर नेताओं को मिला अहम विभाग, योगी आदित्यनाथ ने अपने पास रखा गृह मंत्रालय

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में शपथ ग्रहण के तीन दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करते हुए पार्टी के समर्पित नेताओं को भारी भरकम विभाग दिए, जबकि अन्य दलों से आए नेता हल्के विभाग ही पा सकें।

गृह विभाग को लेकर जारी खींचतान को खत्म करते हुए योगी आदित्यनाथ ने यह मंत्रालय अपने पास रखा है। साथ ही खनन विभाग को भी अपने पास ही रखा है।

योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्रियों को भी अहम विभाग दिया है। केशव प्रसाद मौर्य को लोक निर्माण विभाग सौंपा है जबकि दिनेश शर्मा को माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंप उनके अनुभव को लाभ उठाने का प्रयास किया है।

22 कैबिनेट मंत्रियों में सुरेश खन्ना को संसदीय कार्य और निगम विकास जैसा विभाग सौंपे है। नगर विकास विभाग खन्ना को सौंप कर नेतृत्व ने निकाय चुनाव पर फोकस करने का संदेश दे दिया है।

पुराने नेताओं को भी महत्वपूर्ण विभाग देते हुए योगी आदित्यनाथ ने सभी को एक साथ साधने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने श्रीकांत शर्मा को ऊर्जा व राजेश अग्रवाल को वित्त जबकि सूर्य प्रताप शाही को कृषि मंत्रालय सौंपा है।

सिद्धार्थ नाथ सिंह को चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग का मंत्री बनाया गया है। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य को श्रम एवं सेवा योजन, नगर रोजगार व गरीबी उन्मूलन विभाग सौंपा गया है।

गन्ना विकास विभाग को योगी ने सुरेश राणा को सौंपा है। महेंद्र सिंह को ग्रामीण विकास जैसा विभाग देने के पीछे नेतृत्व की मंशा गांवों में पार्टी को मजबूती देने की रही है।

प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव को परिवहन, भूपेंद्र सिंह को पंचायत राज और उपेंद्र तिवारी को जल सम्पूर्ति, भूमि विकास व जल संसाधन और स्वाति सिंह को एनआरआई, कृषि निर्यात एवं बाढ़ नियंत्रण जैसे विभागों को सौंपा है।

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Uttar Pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment