SC: CJI UU ललित ने जस्टिस DY चंद्रचूड़ को चुना उत्तराधिकारी, भेजा नाम

Chief Justice of India UU Lalit recommends the name of Justice DY Chandrachud as his successor: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. देश के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित (CJI UU Lalit) का कार्यकाल महज 75...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Justice DY Chandrachud

Justice DY Chandrachud( Photo Credit : Twitter/ANI)

Chief Justice of India UU Lalit recommends the name of Justice DY Chandrachud as his successor: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. देश के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित (CJI UU Lalit) का कार्यकाल महज 75 दिनों का ही रहा. उन्होंने सीजेआई एनवी रमना के बाद अपना पद संभाला था. सीजेआई के तौर पर जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे. उनके बाद सीजेआई बनने वाले जस्टिस चंद्रचूड़ अगले दो सालों तक देश के मुख्य न्यायाधीश बने रहेंगे. 

Advertisment

इससे पहले, सीजेआई यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट में सभी जजों को बुलावा भेजा था. उन्होंने 10.15 बजे मीटिंग बुलाई थी. इसके बाद उन्होंने अपने उत्तराधिकारी का नाम सरकार को सौंप दिया था. सरकार की तरफ से उनसे मांग की गई थी कि वो अपने उत्तराधिकारी का नाम सौंपे.

पहले ही तय कर लिया था उत्तराधिकारी का नाम!

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने उत्तराधिकारी की तलाश पहले ही पूरी कर ली थी. उन्होंने आज सरकार को औपचारिक तौर पर अपने उत्तराधिकारी का नाम सौंप दिया है. ये परंपरा के मुताबिक ही है, जिसमें सीजेआई अपनी सेवानिवृत्ति से पहले अपने उत्तराधिकारी की तलाश कर लेते हैं. और वही सरकार को इसकी सूचना देते हैं.

HIGHLIGHTS

CJI यूयू ललित ने चुना अपना उत्तराधिकारी

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे अगले सीजेआई

महज 75 दिनों का रहा जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल

Source : News Nation Bureau

सीजेआई Justice DY Chandrachud Chief Justice Of India UU Lalit
      
Advertisment