एयरसेल मैक्सिस केस से अलग हुए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने एयरसेल मैक्सिस केस को सुनवाई के लिए दूसरे बेंच के पास भेज दिया है। इससे पहले दीपक मिश्रा खुद ही इस केस की सुनवाई देख रहे थे।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने एयरसेल मैक्सिस केस को सुनवाई के लिए दूसरे बेंच के पास भेज दिया है। इससे पहले दीपक मिश्रा खुद ही इस केस की सुनवाई देख रहे थे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
एयरसेल मैक्सिस केस से अलग हुए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने एयरसेल मैक्सिस केस को सुनवाई के लिए दूसरे बेंच के पास भेज दिया है। इससे पहले दीपक मिश्रा खुद ही इस केस की सुनवाई देख रहे थे।

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोटे से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे में तत्कालीन विा मंत्री पी. चिदंबरम की एफआईपीबी मंजूरी को कथित तौर पर गैरकानूनी बताते हुए इस मामले में दायर याचिका पर जल्द सुनवाई के लिये सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। यह सौदा 2006 में हुआ था।

हालांकि, चिदंबरम ने स्वामी द्वारा लगाये गये आरोपों से इनकार किया है।

स्वामी का दावा है कि यह सौदा कुल मिलाकर 3,500 करोड़ रुपये का था और इसे तत्कालीन विा मंत्री ने एफआईपीबी मंजूरी दे दी जबकि इस प्रस्ताव को सीसीईए के पास भेजा जाना चाहिये थे।

एक विशेष अदालत ने इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन, उनके उद्योगपति भाई कलानिधि मारन और अन्य को आरोपमुक्त कर दिया।

सीबीआई और ईडी ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में और सौदे से जुड़ी मनी-लांड्रिंग मामले में इन सब को आरोपी बनाया था।

INX मीडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कार्ती चिदंबरम को नहीं दी राहत

Source : News Nation Bureau

Supreme Court SC Karti Chidambaram Chief Justice Aircel Maxis case Dipak Misra
Advertisment