logo-image

पाकिस्तान पर भारत फिर करेगा कार्रवाई? चीफ एयर मार्शल आर नांबियार श्रीनगर का करेंगे दौरा

पश्चिमी एयर कमान के चीफ एयर मार्शल आर नांबियार आज (2 मार्च) श्रीनगर जाएंगे. यहां वो किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेंगे.

Updated on: 02 Mar 2019, 07:00 PM

नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ वक्त से चल रहा तनाव विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के बाद थोड़ा शांत तो जरूर हुआ है, लेकिन खत्म नहीं. पश्चिमी एयर कमान के चीफ एयर मार्शल आर नांबियार आज (2 मार्च) श्रीनगर जाएंगे. यहां वो किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही वह जम्मू और कश्मीर में राजौरी सेक्टर पर भारतीय और पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के हालिया हवाई बी / डब्ल्यू की भी समीक्षा करेंगे.

इधर, पाकिस्तान से शुक्रवार को वतन लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आज सुबह भारतीय वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ से मुलाकात की और पाकिस्तान में अपनी नजरबंदी के बारे में जानकारी दी है. फिलहाल विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वायु सेना अधिकारी के मेस में रहेंगे.  (अभिनंदन पर पूरी और सबसे बड़ी कवरेज क्लिक कर देखें और पढ़ें)

वहीं, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने वायुसेना के अस्पताल में जाकर विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान से मुलाकात की. उन्होंने उनसे पाकिस्तान में उनके प्रति किये गये व्यवहार और उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: दिल्‍ली में कांग्रेस से गठबंधन नहीं, आम आदमी पार्टी ने 7 में से 6 पर उतारे प्रत्‍याशी

शुक्रवार को भारत लौटे अभिनंदन का अस्पताल में मेडिकल परीक्षण चल रहा है. 27 फरवरी को पाकिस्तानी हवाई हमले में उनका मिग-21 दुर्घटना का शिकार हुए था और अभिनंदन ने इजेक्ट करके अपनी जान बचाई थी.

इसके बाद पाक-अधिकृत कश्मीर (पीओके) के एक गांव में भीड़ ने उनके साथ मारपीट भी की थी. उसके बाद से वह पाकिस्तानी कब्जे में थे. अभिनंदन को शुक्रवार को पाकिस्तान से भारत लाया गया.

और पढ़ें : गुलाम नबी आजाद ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में राजनीतिक पार्टियां मतभेद अलग रखकर एकजुट हो

वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने किसी दबाव या मजबूरी में रिहा नहीं किया है.

बीबीसी उर्दू के साथ एक साक्षात्कार में कुरैशी ने कहा, 'उन्हें रिहा करने के लिए पाकिस्तान पर न तो दबाव था और न ही कोई मजबूरी। हम उन्हें (भारत) यह संदेश देना चाहते थे कि हम आपके दुख को और बढ़ाना नहीं चाहते, हम आपके नागरिकों की तकलीफ नहीं बढ़ाना चाहते, हम शांति चाहते हैं.'