New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/18/p-chidambaram-76.jpg)
पी चिदंबरम( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पी चिदंबरम( Photo Credit : फाइल फोटो)
पंजाब में शहरी निकाय के नतीजों से भाजपा को झटका लगने के बाद कांग्रेस ने गलत नीतियों के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, क्या मोदी सरकार अब भी मानती है कि कृषि कानून लोकप्रिय हैं और पंजाब के किसानों का केवल एक छोटा वर्ग उनका विरोध कर रहा है? उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय सरकार की गलत घरेलू नीतियों के लिए असाधारण क्षमाप्रार्थियों का मंत्रालय बनकर रह गया है और बड़ी तेजी से विश्वसनीयता खो रहा है. चिदंबरम ने कहा कि किसान मतदाता हैं. प्रवासी कामगार, एमएसएमई, बेरोजगार और गरीब परिवारों में जो गुस्सा है, वे निकालेंगे ही. जब उनकी बारी होगी तो वे पंजाब के मतदाताओं की तरह भाजपा के खिलाफ वोट देंगे.
अंतिम गणना में, कांग्रेस ने नगर परिषदों में 1,815 वाडरें में से 1,199 और नगर निगम की 350 सीटों में से 281 पर जीत हासिल की. शिरोमणि अकाली दल 289 और 33 पर पीछे चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी क्रमश: 38 और 20 पर. आम आदमी पार्टी क्रमश: 57 और नौ पर रही, जबकि शेष काफी हद तक निर्दलीय और बसपा (कश्मीर) और सीपीआई क्रमश 13 और 12 वाडरें में जीत गई.
MEA is fast losing credibility by becoming the Ministry of Extraordinary Apologists for the government’s wrong domestic policies
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 17, 2021
यह भी पढ़ेंःP चिदंबरम बोले- बजट से उद्योगों को कोई राहत नहीं, क्योंकि...
पंजाब में बढ़ा कांग्रेस का स्कोर
बठिंडा, होशियारपुर, मोगा और पठानकोट जिलों में 2015 के नगर निगम चुनावों की तुलना में कांग्रेस के पक्ष में जो स्विंग है, वह इस बात से प्रकट है कि पार्टी 11 सीटों से बढ़कर अब 149 तक जा पहुंची है. इसी तरह वाडरें में 2015 में कांग्रेस का स्कोर जो 356 था, अब 1,480 हो गया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब और उसके भविष्य को बर्बाद करने के लिए बाहर की नकारात्मक और शातिर ताकतों को हराने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया था और बधाई दी थी.
यह भी पढ़ेंःचिदंबरम बोले- सरकार ने बजट में गरीबों, बेरोजगारों, MSME की अनदेखी की, जानें कैसे
दिशा रवि की गिरफ्तारी का विरोध किया था
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश ने भी दिशा रवि की गिरफ्तारी का विरोध किया है. चिदम्बरम ने कहा है क्या 21 साल की एक कॉलेज छात्रा देश के लिए खतरा बन गई है?. कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि क्या 22 साल की छात्रा देश के लिए खतरा बन गई है. उन्होंने ट्वीट किया, माउंट कार्मेल कॉलेज की 22 वर्षीया छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशानी रवि राष्ट्र के लिए खतरा बन गई है, तो इसका मतलब है कि भारतीय राज्य बहुत ही कमजोर नींव पर खड़ा है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau