चिदंबरम ने 'पीएम किसान' योजना पर साधा निशाना, बताया ‘वोट के लिए रिश्वत’

केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत करीब एक करोड़ किसानों को दो-दो हजार रुपये की पहली किस्त दिए जाने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदबरम ने रविवार को इसकी आलोचना करते हुए योजना को 'वोट के लिए रिश्वत' बताया.

केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत करीब एक करोड़ किसानों को दो-दो हजार रुपये की पहली किस्त दिए जाने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदबरम ने रविवार को इसकी आलोचना करते हुए योजना को 'वोट के लिए रिश्वत' बताया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
चिदंबरम ने 'पीएम किसान' योजना पर साधा निशाना, बताया  ‘वोट के लिए रिश्वत’

P Chidambaram (फाइल फोटो)

केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत करीब एक करोड़ किसानों को दो-दो हजार रुपये की पहली किस्त दिए जाने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदबरम ने रविवार को इसकी आलोचना करते हुए योजना को 'वोट के लिए रिश्वत' बताया. चिदंबरम ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि निर्वाचन आयोग इसे रोक पाने में असफल है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 75,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना का शुभारंभ करने वाले हैं। आज वह एक करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2,000 रुपये की पहली किस्त डालेंगे.

Advertisment

चिदंबरम ने ट्वीट किया है, 'आज 'वोट के लिए नकदी’ दिवस है. बीजेपी सरकार वोट के लिए अधिकारिक रूप से प्रत्येक कृषक परिवार को 2,000 रुपये की रिश्वत देगी.' पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यह धन खेती करने वाले किसानों और जमीन के मालिकों को भी मिलेगा.

और पढ़ें: सबसे बड़ा चुनावी तोहफा : पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 करोड़ किसानों के लिए 2000 रुपये की पहली किस्त जारी की

उन्होंने लिखा है, 'लोकतंत्र में ‘वोट के लिए रिश्वत’ से ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं है. सबसे शर्मनाक यह है कि निर्वाचन आयोग 'वोट के लिए रिश्वत' को रोकने में असफल है.' कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत अगले दो-तीन दिन में और एक करोड़ किसानों को लाभ दिया जाएगा.

Source : PTI

PM Narendra Modi election commission PM KISAN scheme p. chidambaram Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi
      
Advertisment