Advertisment

पीएम मोदी को पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की नसीहत, भ्रष्टाचार पर UPA-2 जैसी हो सकती है हालत

पी चिंदबरम ने कहा है कि मोदी सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में पहुंचने वाली है। ऐसे में उसपर यूपीए 2 की तरह ही भ्रष्टाचार के आरोप लग सकते हैं जिसकी वजह से यूपीए सरकार को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पीएम मोदी को पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की नसीहत, भ्रष्टाचार पर UPA-2 जैसी हो सकती है हालत

पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम (फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम ने भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार को चेतावनी दी है। 

पी चिंदबरम ने कहा है कि मोदी सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में पहुंचने वाली है। ऐसे में उसपर यूपीए 2 की तरह ही भ्रष्टाचार के आरोप लग सकते हैं जिसकी वजह से यूपीए सरकार को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था।

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, 'यूपीए 2 की छवि भ्रष्ट सरकार की बन गई थी जिसने देश की सबसे पुरानी पार्टी की जड़ों को खोदने का काम किया।'

चिदंबरम ने कहा, 'भ्रष्टाचार को लेकर कुछ ऐसी ही बदनामी भगवा पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए सरकार को भी साल 2019 में कार्यकाल खत्म होने के बाद झेलना पड़ सकता है।' हालांकि साथ ही चिंदबरम ने ये भी कहा कि वो ऐसा नहीं चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: राहुल को मिलेगी कमान, सोनिया ने 20 नवंबर को बुलाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

टाटा लिटरेचर फेस्टीवल कार्यक्रम में चिदंबरम ने कहा, 'जब यूपीए 2 ने अपना कार्यकाल पूरा किया उसके बाद भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी की बेहद किरकिरी हुई। किसी भी सरकार के 5 साल के कार्यकाल के पूरा होते ही उसपर भ्रष्टाचारा के आरोप लगते है और पार्टी के साथ बदनामी जुड़ जाती है।'

चिदंबरम ने कहा मैं ऐसा नहीं चाहता कि मोदी सरकार के साथ भी ऐसा ही हो लेकिन ऐसा होगा जरूर।

ये भी पढ़ें: मानुषी छिल्लर को पीएम समेत कई लोगों ने दी बधाई, बॉलीवुड में जल्द ही कर सकती हैं एंट्री

HIGHLIGHTS

  • भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने मोदी सरकार को दी नसीहत
  • चिंदबरम ने कहा, कार्यकाल खत्म होने पर यूपीए 2 जैसे भ्रष्टाचार का लग सकता है आरोप

Source : News Nation Bureau

Chidambaram on UPA govt P Chidambaram on NDA govt Tata Literature Live festival
Advertisment
Advertisment
Advertisment