CBI कोर्ट में जज और SG के कहने के बावजूद चिदंबरम नहीं बैठे कुर्सी पर

सीबीआई (CBI) की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की चार दिन की हिरासत में भेज दिया.

author-image
nitu pandey
New Update
CAA हिंसा पर चिदंबरम ने PM मोदी पर साधा निशाना, बोले असंवेदनशील लोगों को सत्ता में पहुंचाने की कीमत चुका रही जनता

पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

सीबीआई (CBI) की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की चार दिन की हिरासत में भेज दिया. विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार ने यह फैसला सुनाया. पूरी सुनवाई के दौरान पी चिदंबरम कटघरे में खड़े रहे. कुर्सी पर बैठने की अपील को उन्होंने बड़ी ही विन्रमता से ठुकरा दिया.

Advertisment

दरअसल गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में हुए जिरह के दौरान आरोपी के कटघरे के बगल में एक कुर्सी लगाई गई थी. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और जज ने उनसे कहा कि वो उसपर बैठ सकते हैं. खड़े रहने की जरूरत नहीं है.

लेकिन चिदंबरम ने मुस्कराते हुए विनम्रता से ये कहते हुए इंकार कर दिया, 'नहीं, ठीक हूं. मैं खड़ा ही रहूंगा.'

इसे भी पढ़ें:पी चिदंबरम 26 अगस्त तक CBI रिमांड पर, रोज परिवार से होगी 30 मिनट की मुलाकात

करीब डेढ़ घंटे कोर्ट की सुनवाई चली. सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपनी दलील रखी वहीं पी चिदंबरम की तरफ से दो वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने जिरह की. हालांकि कोर्ट ने सीबीआई के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पी चिदंबरम को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया. कोर्ट की पूरी कार्रवाई में पी चिदंबरम कटघरे में खड़े रहे है. सुनवाई के दौरान कोर्ट से बोलने की इजाजत मिलने के बाद चिदंबरम ने कहा कि वो सीबीआई को जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. उनपर लगाया सभी आरोप निराधार है.

cbi Aircel Maxis INX Media Case p. chidambaram chdiambaram
      
Advertisment