पी. चिदंबरम
नोटबंदी को लेकर शुरुआती दिनों से मोदी सरकार पर हमलावर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने एक बार फिर सवाल खड़े किये हैं।
चिदंबरम ने कहा, 'क्या अब देश में बिल्कुल कालाधन नहीं है? चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश से 121 करोड़ और पंजाब से 70 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं। क्या वह सफेद धन है।'
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा, '2400 करोड़ नोट वापस लिए गए। क्षमता केवल 300 करोड़ नोट प्रतिदिन छापने की है। तभी ज्यादातर एटीएम ठप हो गए। अभी तक कैश की कमी है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी। 9 नवंबर से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट प्रचलन से बाहर हो गये। जिसके बाद से लोगों को नोटों की कमी से जूझना पड़ रहा है।
Is there no black money in country now?During election Rs121 cr seized from UP & Rs70 cr seized from Punjab.Is that white money?-Chidambaram pic.twitter.com/EF4gW5iv1I
— ANI (@ANI_news) February 25, 2017
और पढ़ें: आईएमएफ ने भारत की GDP विकास दर का अनुमान घटाया, कहा- रह सकता है 6.6 प्रतिशत
कई एटीएम में नोट नहीं हैं। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, वामपंथी, बीएसपी और टीएमसी समेत कई दलों ने नोटबंदी की आलोचना की है।
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला,कहा कि क्या अब देश में बिल्कुल कालाधन नहीं है?
- कांग्रेसी नेता ने कहा, ज्यादातर एटीएम ठप हो गए। अभी तक कैश की कमी है
Source : News Nation Bureau