छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को जवानों के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली की मौत हो गई। साथ ही सुरक्षा बलों ने एक और नक्सली का शव बरामद किया है।
सुकमा में यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार के मुठभेड़ के एक दिन बाद हो रही है जिसमें आठ नक्सली मारे गए थे। बीजापुर मुठभेड़ में भी मारे गए नक्सलियों में छह महिलाएं शामिल थी।
अधिकारी के मुताबिक, 'सुकमा जिले के बुरकापाल जंगल में चल रहे मुठभेड़ में अब तक एक महिला नक्सली की मौत हो चुकी है। ऑपरेशन अब भी जारी है।'
रायपुर से 400 किलोमीटर दूर सुकमा में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), कोबरा बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमें पिछले दो दिनों से संयुक्त अभियान चला रही है।
शुक्रवार को बीजापुर जिले के इपेंटा इलाके में नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई, जहां आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।
इससे पहले महाराष्ट्र में जवानों के साथ हुए मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए थे। गढ़चिरौली जिले के इंद्रावती नदी से कई शवों को बरामद किया गया था। इस एनकाउंटर में 30 से ज्यादा नक्सली मारे गए थे।
और पढ़ें: यूपी में बड़ा हादसा, सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत
Source : News Nation Bureau