logo-image

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले के 12 संदिग्ध आरोपी हिरासत में लिए गए

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले के 12 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

Updated on: 04 May 2017, 11:07 PM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले के 12 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के दौरान करीब आधे आरोपियो के नक्सली हमले में शामिल होना स्वीकार किया है। 

ये गिरफ्तारियां ठीक ऐसे वक्त हुई जब गुरुवार को ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर सुकमा में अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग करने पहुंचे थे। पकड़े गए आरोपियों में अधिकतर चिंतागुफा व चिंतलनार के बताए गए हैं।

बस्तर पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने कहा, '24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था। इस हमले को अंजाम देने वाले नक्सलियों में से 12 संदिग्ध आरोपियों को गुरुवार को पकड़ा गया है।' 

लंबी पूछताछ के बाद आरोपियों में से आधे ने हमले में शामिल होना स्वीकार किया है। गिरफ्तारियां वारदात वाली जगह से 20 किलोमीटर दूर चिंतागुफा के आसपास ही हुई हैं।

और पढ़ें:  शोपियां में सेना पर आतंकी हमला, 2 जवान घायल, ड्राइवर की मौत

सिन्हा ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने पकड़े गए संदिग्ध आरोपियों के नाम बताने से फिलहाल इंकार कर दिया।

इलाके में सर्चिग बढ़ा दी गई है। गांव में और भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

और पढ़ें: कश्मीर घाटी में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सेना का तालाशी अभियान, घेरे 30 गांव