छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार गांव के लोगों के लिए एक बार फिर से नई सुबह हुई है। वहां के घरों में एक बार फिर से 15 साल बाद बल्ब जगमगा उठे हैं।
गांव में बिजली पहुंचने पर राज्य में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इतने साल से अंधेरे में रह रहा चिंतलनार गांव फिर से जगमगा उठेगा।
उन्होंने कहा, 'इतने साल से अंधेरे में रहने को मजबूर गांव अब फिर से जगमगा उठेंगे। उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने गांव के लोगों को बनियादी सुविधाओं से दूर रखा।'
बिजली आने के बाद गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। गांव के लोगों ने कहा, 'बिजली आने के कारण लोगों को काफी राहत मिली है। हमलोग के पास सोलर पावर है लेकिन सभी जरूरते नहीं पूरा हो पाती है।'
यह इलाका नक्सल प्रभावित है। इस इलाके में कई दफा पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हो चुका है। बता दें कि यह इलाका तब चर्चा में आया था जब साल 2010 में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी इसी इलाके में हुआ था। मुठभेड़ में 75 जवान मारे गए थे।
बताया जाता है कि यह गांव सुकमा जिला हेडक्वार्टर से करीब 80 किलोमीटर दूर है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau