Advertisment

छत्तीसगढ़ के बुरगुम में मुठभेड़, पुलिस ने 6 नक्सली मार गिराए

अरणपुर थाने के प्रधान आरक्षक शंकरनाथ ध्रुव ने हादसे की पुष्टि की और कहा कि मुठभेड़ की सूचना मिलते ही राहत दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के बुरगुम में मुठभेड़, पुलिस ने 6 नक्सली मार गिराए

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार दोपहर गश्त पर निकले पुलिस बल पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया। पुलिस ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की।  इस दौरान हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने पांच नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।

अरणपुर थाने के प्रधान आरक्षक शंकरनाथ ध्रुव ने हादसे की पुष्टि की और कहा कि मुठभेड़ की सूचना मिलते ही राहत दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

ध्रुव ने कहा, 'छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, लेकिन मौके से सिर्फ पांच नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. मुठभेड़ में तीन जवान (एक एएसआई और दो आरक्षक) घायल हो गए हैं। उनका प्राथमिक उपचार किया गया है। मुठभेड़ जारी है।'

ये भी पढ़ें, योगी आदित्यनाथ होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल ने लगाई मुहर

उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों से एक एके-47 और दो एसएलआर बरामद हुए हैं। ध्रुव के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने के बाद दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक, कमलोचन कश्यप अरणपुर में क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

Source : IANS

bastar Naxal Encounter
Advertisment
Advertisment
Advertisment