छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक सब-इजीनियर और दो मजदूरों को भी अगवा कर लिया।
आइजी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को पुलिस ने एक नक्सली ठिकाने पर दबिश देकर 11 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया। पुलिस के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में से दो के शव बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया और मौके से 11 बंदूकें, गोला बारूद और अन्य सामग्री बरामद की।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा और डीआईजी पी सुंदरराज ने कहा कि सूचना के आधार पर बुरकापाल क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों के ठिकाने पर पुलिस ने धावा बोला। इसके बाद फौरन अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया जिसमें डीआरजी और डीएफ का संयुक्त बल शामिल था।
और पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ में 11 नक्सली ढेर, पुलिस ने किया दावा
Source : News Nation Bureau