IND vs ENG: इंग्लैंड का सबसे खतरनाक बल्लेबाज ही रहा पूरी तरह से फ्लॉप, इंग्लिश टीम की बढ़ी मुश्किलें
हिमाचल : मंडी और कुल्लू के आपदा प्रभावितों के लिए प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर से भेजी राहत सामग्री
चुनाव आयोग को भाजपा ने अपने हाथों का बनाया हथियार : चिगुरुपति बाबू राव
भाजपा संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह के गांव पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
एकता कपूर का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से सामने आई नई तुलसी की झलक, फिर लौटी पुराने दौर की यादें
भारत की जीडीपी को बढ़ाने के लिए कृषि-तकनीक को तेजी से अपनाना होगा : जितेंद्र सिंह
मध्य प्रदेश में अशांति फैलाई तो सख्त कार्रवाई तय : विश्वास सारंग
बिहार : ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ से वैशाली के किसानों का खेती के प्रति बढ़ा रुझान
महिला या पुरुष, जानिए कौन करा सकता है जेंडर चेंज?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 8 लाख के इनामी सहित 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। सुकमा में 8 लाख के ईनामी नक्सल के साथ कुल 7 सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्म-समर्पण कर दिया।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। सुकमा में 8 लाख के ईनामी नक्सल के साथ कुल 7 सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्म-समर्पण कर दिया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के सुकमा में 8 लाख के इनामी सहित 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

प्रतीकात्मक

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। सुकमा में 8 लाख के ईनामी नक्सल के साथ कुल 7 सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्म-समर्पण कर दिया।

Advertisment

राज्य में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले कुछ समय से लगातार पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ को देखते हुए इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

सुकमा में आत्म-समर्पण करने वाले नक्सलियों में एक पर 8 लाख और तीन अन्य पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था।

इन 7 नक्सलियों में महिला नक्सली भी शामिल हैं जिन्होंने सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा और सीआरपीएफ के डीआईजी एस एलांनो के सामने सरेंडर किया।

और पढ़ें: बीजेपी सांसद का विवादित बयान, कहा- मोबाइल और इंटरनेट से बढ़ रहा है देश में महिलाओं के प्रति अपराध

एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है और सरकार की पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर ही सरेंडर किया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह ही छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया था।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जिला बल, छस बल, एसटीएफ, आईटीबीपी की ओर से लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने की कोशिशें भी बहुत तेजी से हो रही हैं।

और पढ़ें: बिहार: 7 महीने से प्रिंसिपल समेत 18 लोग कर रहे थे गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh naxal Surrender sukma Abhishek Meena Sukma Superintendent of Police
      
Advertisment